प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन नोएडा में सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करने मेट्रो से पहुंचे। प्रधानमंत्री ने टोकन खरीदकर मेट्रो में सफर किया। ब्लू लाइन पर मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक करीब 26 मिनट के सफर के दौरान लोग प्रधानमंत्री की फोटो एवं सेल्फी खींचने को बेकरार दिखे। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि आम दिनों की तरह ही प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रुकी।
पीएम नरेंद्र मोदी और दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति शाम 4.36 बजे ब्लू लाइन के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और शाम 5.02 बजे नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर उतरे। उन्होंने टोकन खरीदकर आम लोगों के साथ यात्रा की। इस दौरान ब्लू लाइन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। मेट्रो प्रत्येक स्टेशन पर रुकते हुए गुजरी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट की तस्वीर
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘विश्व स्तरीय दिल्ली मेट्रो में राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ सवार। हम नोएडा जा रहे हैं।’ फोटो में अक्षरधाम मंदिर का खूबसूरत नजारा भी दिखाई दिया। सफर के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न स्टेशनों पर खड़े यात्रियों का अभिवादन स्वीकार किया। यमुना बैंक, मंडी हाउस, अक्षरधाम व मयूर विहार एक्सटेंशन समेत कई अन्य मेट्रो स्टेशनों पर प्रधानमंत्री को देखते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने जमकर फोटो खींचे।
‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ लॉन्च
भारत में बने मोबाइल को दुनियाभर में निर्यात करने के लिए सैमसंग ने ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का लॉन्च भी किया। इस यूनिट के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे। इस यूनिट के जरिए सैमसंग मोबाइल उत्पादन को दोगुना करने पर विचार कर रहा है। अभी सैमसंग देश में लगभग 7 करोड़ स्मार्टफोन बनाता है जो 2020 तक 12 करोड़ हो सकता है।
सैमसंग भारत में 2007 से मोबाइल बना रहा है। सैमसंग इंडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर एचसी हॉन्ग ने बताया, ‘नोएडा की हमारी फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री है। यह भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का उदाहरण है। हम इसे दुनियाभर में निर्यात किए जाने वाले मोबाइल का हब बनाएंगे।’