नई दिल्ली । जम्मू में इसी साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) खोला जाएगा। इसे प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर को दिए विकास पैकेज के अंतर्गत खोला जाएगा। बाद में कश्मीर में भी एक कैंपस खोलने की योजना है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज यह फैसला लिया गया कि जम्मू में फिलहाल टेंपररी स्तर पर कैंपस चलाया जाएगा। साल 2016-17 में ओल्ड गर्वमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में ही IIM का सेंटर चलेगा।
IIM को जम्मू में वर्ष 2020 तक इसी सेंटर से चलाने की योजना है। इसमें 61.90 करोड़ का खर्च आएगा. इस साल के लिए मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम (पीजीडीपी) के लिए 54 सीट तय की गई हैं। चौथे साल तक इसे बढ़ाकर 120 करने का लक्ष्य रखा गया है।
कैबिनेट ने सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत IIM जम्मू सोसायटी के गठन की मंजूरी भी दी है। इस सेंटर को सोसायटी, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के साथ मिलकर चलाएगी। अभी तक देश में 19 IIM हैं। इनमें से अहमदाबाद, बैंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर प्रमुख हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal