बिग बॉस सीजन 12 में सभी जोड़ियां तोड़ दी गई हैं. सभी अब अकेले ही गेम में अपने आगे का सफर तय कर रहे हैं. वीकेंड के वार में इस बार जसलीन मथारू से Appy Fizz कॉलर ऑफ द वीक के तहत उनकी ऑन स्क्रीन मौजूदगी को लेकर सवाल पूछा.
जसलीन से पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसे लोगों के साथ मिलकर ग्रुप बनाया है जिनकी ऑन स्क्रीन मौजूदगी कम होती है.
जसलीन ने इसपर जवाब दिया- ”घर में इस तरह की रणनीति बनाने का उनका कोई इरादा नहीं है. वे अपने गेम पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान लगा रही हैं.”
बता दें बिग बॉस सीजन 12 में जोड़ियों को सिंगल्स में तोड़ दिया गया. अब सभी प्रतिभागी अकेले ही इस खेल को आगे बढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं अब सभी एक दूसरे के लिए प्रतिद्वंदी हो गए हैं.
इसके अलावा जसलीन और अनूप के रिश्ते की बात करें तो ये अब पहले जैसे नहीं रह गए हैं. गेम के आगे बढ़ने के साथ दोनों के रिश्ते भी करवट ले रहे हैं.
हाल ही में गेम के एक टास्क के दौरान जसलीन के अफेयर का भी खुलासा हुआ. इसमें सिंगर सुखविंदर सिंह का नाम सामने आया.
दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो ”नाचूंगा सारी रात” में साथ काम किया था. इसमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा था. ये वीडियो अप्रैल 2018 में रिलीज हुआ था.
बाद में ये भी पता चला कि भजन सम्राट अनूप जलोटा को इसके बारे में पहले से पता था. मगर जसलीन को लगता था कि वे नहीं जानते.