इटावा । तीसरे चरण के मतदान के दौरान रविवार को जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में कटेयापुर मतदान केंद्र पर सपा और बीजेपी समर्थकों में झड़प हो गई। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई।
तनाव की ख़बर पर शिवपाल जब अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे तो उनके काफिले पर भी पथराव किया गया। हालांकि मौके पर पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।
बताया जा रहा है कि कटेयापुर मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान का आरोप लगाकर सपा समर्थकों की डीएम और एसपी के साथ नोकझोंक हो गई। स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं शिवपाल यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाया है की वह किसी के दबाव में आकर काम कर रहा है। पुलिस ने लाठीचार्ज करके वोटरों को भगाया। शिवपाल ने कहा, जिसने साजिश की उसे बाद में देखेंगे। इस दौरान शिवपाल समर्थकों ने रामगोपाल के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बीजेपी के उम्मीदवार मनीष यादव यहां शिवपाल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। कटैयापुर मनीष यादव का गांव है। उल्टे मनीष ने आरोप लगाया है कि शिवपाल सिंह यहां आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रहे थे। इस बात का उन्होंने विरोध किया था। शिवपाल ने हमले को अपने खिलाफ साजिश बताते हुए कहा कि उनको निशाना बनाकर कुछ अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी की। पुलिस के पहुंचने पर पथराव करने वाले भाग गए।