Sunday , April 28 2024

जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी नगीना 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

nagiपटना/गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के खजूरबानी में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी नगीना पासी को सोमवार को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में अब तक कुल चौदह लोग नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं। नगीना को शनिवार दोपहर गोपालगंज शहर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने सोमवार को कोर्ट खुलते ही अवैध शराब मामले में गिरफ्तार मुख्य सरगना नगीना पासी व उसके भाई लालबाबू चौधरी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया। पेशी के दौरान नगीना ने पत्रकारों को बताया कि उसकी शराब के पीने से लोगों की मौत नहीं हुई है। उसने इस कांड में एक बाबा की भूमिका की बात कही है। एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि नगीना की गिरफ्तारी से अन्य कई राज भी खुले हैं। पुलिस उसको कोर्ट के आदेश से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। शराब मामले में नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस धड़-पकड़ कर रही है। साथ ही अन्य बिंदुओं पर पुलिस गहनता से छानबीन करेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com