बेतिया/बगहा। बिहार में पश्चिम चम्पारण जिला के लौरिया प्रखण्ड अन्तर्गत गोबरउरा पंचायत में मटियरिया गांव स्थित धांगड टोली में सुअर का मांस खाने और जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन लोगों की हालत चिंताजनक है । सात का इलाज लौरिया के पीएचसी में चल रहा है । बाकी का अन्य जगहों पर इलाज चल रहा है ।मरनेवालों के परिजनों ने पुलिस के डर से शवों का गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया है। इतनी बड़ी घटना से प्रशासन अनभिज्ञता जाहिर करते हुए सिर्फ चार लोगों के उपचाराधीन होने की बात कह रहा है। इतनी ही संख्या की पुष्टि सिविल सर्जन ने भी की है।सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम चार बजे यह घटना मटियरिया गांव स्थित धांगड टोली में हुई। मरनेवालों में लक्ष्मण महतो,सुभाष धांगड,प्रभु धांगड और लालबाबू धांगड का नाम शामिल है । लालबाबू धांगड की मौत आज हुई तो बाकी तीन की मौत कल देर रात में हो गई जिनकी लाश परिजनों ने गुपचुप फूंक दी ।
हीरालाल और गीता देवी की स्थिति गंभीर है । उनका इलाज बेतिया के किसी प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है । सूत्रों का बताना है कि लौरिया के पीएचसी में सात लोगो का इलाज चल रहा है । घटना के बावत सिविल सर्जन गोपाल प्रसाद का कहना था कि किसी की मौत नहीं हुई है । बस चार का इलाज चल रहा है ।