सीतापुर। उत्तर प्रदेश में युवाओं की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है। लहरपुर से गठबंधन में लहर आती दिख रही है।
ये बातें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जिले की लहरपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहीं।
निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देर से पहुंचे राहुल गांधी भीड़ से खचाखच भरे मैदान को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने भीड़ से माफी मांगते हुए देर से आने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारे हेलीकाप्टर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर उड़ना था। इस वजह से उन्हें देर हो गई।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सन 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने घूम-घूम कर जनता से कहा था कि सरकार बनने के बाद हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपए आएगा लेकिन 15 रुपए भी नहीं आए। मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की थी।
किसी भी बेरोजगार को रोजगार नहीं मिला। कहा था कि किसानों की जिंदगी बदल दूंगा लेकिन किया ठीक उल्टा। मोदी ने नोटबंदी कर किसान-गरीब और मजदूरों की दो वक्त की रोटी भी मुश्किल में डाल दी। किसान और मजदूर अपना काम छोड़ कर बैंकों में महीनों लाइन में लगे रहे।