Saturday , January 11 2025

झलक दिखलाजा के सेट पर आलिया, जैकलीन ने लगाये ठुमके

a-jमुंबई।  25 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को प्रमोट करने एक्ट्रैस आलिया भट्ट कलर्स के शो ‘झलक दिखलाजा’ के सेट पर पहुंचीं। इस मौके के लिए उन्होंने नेवी ब्लू कलर का जम्प सूट पहना।

यहां आलिया शो की जज और एक्ट्रैस जैकलीन फर्नांडीज के साथ जमकर थिरकती दिखाई दीं। जैकलीन-आलिया के अलावा फराह खान, करन जौहर और होस्ट मनीष मल्होत्रा भी फनी मूड में क्लिक किए गए।

फिल्मफेयर के एडिटर जितेश पिल्लई के साथ फोटो शेयर करते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “Always so happy to see you!!!! @jiteshpillaai .. Thank you @filmfare for having me launch the lovely glamour issue!!!! Had a super super time! Big love ❤”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com