बुधवार की सुबह झींझक स्टेशन के पास टूटी पटरी से अप भावनगर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस गुजर गई। कीमैन ने आनन फानन लाल झंडी दिखाकर पीछे आई मडुआडीह एक्सप्रेस को रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पटरी की मरम्मत के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक अप रेल लाइन पर यातायात बाधित रहा। वहीं इटावा में पटरी चटकने पर कई ट्रेनों को रोका गया।
बुधवार की सुबह करीब 7:19 बजे अप भावनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस शाहपुर फाटक के पास से गुजर रही थी। मौके मौजूद ग्रामीणो के अनुसार इंजन निकलते ही पटरी टूट गई और उसपर से कई बोगियां गुजर गईं। पेट्रोलिंग करते हुए 7:34 बजे पहुंचे कीमैन धरमपाल की नजर पड़ी। इसी बीच अप की मडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन आती दिखाई दी। धरमपाल ने सूझबूझ दिखाते हुए लाल झंडी दिखा कर शाहपुर फाटक के पास ट्रेन को 7:40 बजे रोक लिया। इसके बाद स्टेशन मास्टर झीझक रवि वर्मा को सूचना दी।
जानकारी पर पहुंचे पीडब्लूआई स्टाफ ने टूटी पटरी को फिश प्लेट से कसकर ठीक किया। इसके बाद 8:48 बजे मडुआडीह एक्सप्रेस को रवाना किया गया। शाहपुर जोगीडेरा के सामने अप गरीबरथ एक्सप्रेस, बड़ागांव के सामने अप दादरी मालाड़ी तथा अक्षयवट आश्रम के पास पानीपत मालगाड़ी खड़ी रही। पीडब्लूआई झीझक सियाराम विंद ने बताया कि पटरी को फिशप्लेट से कसने के बाद धीमी गति से ट्रेनो का संचालन शुरू करा दिया गया है। ब्लाक मिलने पर पटरी बदली जाएगी। झींझक स्टेशन मास्टर रवि वर्मा ने बताया की शाहपुर फाटक के पास पटरी चटकने के कारण करीब डेढ़ घंटे अप रेल लाइन का यातायात बाधित रहा था।
उधर, इटावा में अप लाइन की पटरी टूटने से राजधानी सहित कई ट्रेनों को रोका गया। भोर पहर चार बजे जसवंत नगर बलराई के बीच पटरी टूट गई। कीमैन की सूचना पर जसवंत नगर के स्टेशन मास्टर ने आनन फानन में तकनीकी टीम को रवाना किया। इस बीच दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को जसवंत नगर रेलवे स्टेशन तथा संगम एक्सप्रेस को सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर रोका गया। पटरी की मरम्मत के बाद ट्रेनों को 20 किलोमीटर प्रति घंटा कॉशन देकर निकाला जा रहा है।