टेलिवीज़न की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक कृस्टल डिसूज़ा को भला कौन नहीं जानता होगा। सीरियल एक हज़ारों में मेरी बहना है में जीविका के किरदार से मशहूर हुई कृस्टल ने लंबे समय बाद टीवी सीरियल में कमबैक किया है। इन दिनों कृस्टल सीरियल बृह्मराक्षस में लीड रोल निभाती दिखाई दे रही हैं। दस साल बाद फराह खान लेकर आईं फैन्स के लिए सरप्राइज़! आप सोच रहे होंगे कि हम कृस्टल की बात अचानक से क्यों करने लगे। तो चलिए हम बताते हैं। दरअसल, कृस्टल दुल्हन बन गई हैं, लेकिन रीयल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में। जी हां..हाल ही में कृस्टल ने इस सीरियल के लिए वेडिंग सीन शूट किया हैं, जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रही हैं। यूं तो कृस्टल की खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्दों की ज़रूरत नहीं है, लेकिन फिर भी बता दें कि वो इस लुक में वाकई में गज़ब ढहा रही थीं।लाल रंग के लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी कृस्टल पर काफी जच रही है। कृस्टल ने अपने दुल्हन वाले लुक की तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है।