टॉम बॉय लुक का उनका यही अंदाज उन्हें कूल लुक देता है। फैंशन के इस दौर में लड़किया इस अंदाज को खूब फॉलो भी कर रही हैं। जींस के साथ स्टाइलिश और ब्रॉडिड टॉप देखने में तो शानदार लगते ही हैं साथ ही साथ आरामदायक भी होते हैं। जींस के साथ आसतीन को मोडकर पहनी हुई टी शर्ट के इस सिंपल से टॉम बॉय लुक में लड़किया बेहद खूबसूरत लगती हैं। फिटिड शॉट के साथ शर्ट पहने क्रिस्टन स्टीवर्ट के यह क्लासी और स्टाइलिश लुक लड़कियों को बहुत पसंद आ रहा है। जेम्स डीन काले रंग के सूट का यह स्टाइल भी जरा हट के है। ब्वायफ्रैंड जींस या रिंपड जींस के साथ सिंपल सी टी-शर्ट और साथ में रोकिंग ट्रक कैप पहनने का कूल अंदाज सिंपल भी है और क्लासी भी। स्किनी जींस के साथ ग्राफिक टी-शर्ट पहने क्रिस्टन स्टीवर्ट बेहद हॉट लग रही हैं। आप भी आपने कपडों को पहनने के चमक-दमक वाले अंदाज से बोर हो गई हैं तो इस तरह के टॉम बॉय लूक को ट्राई कर सकती हैं।