हमारे संसार में एक जगह एेसी है जहां अापको समुद्र के नीचे भी धार्मिक स्थल दिखाई देगे, जिनका विस्तार अाकाश अौर धरती तक हुअा है। इंडोनेशिया के समुद्र के नीचे बनी भगवान् विष्णु की मूर्ति लगभग 5000 हजार साल पुरानी बताई जाती है। लोग स्विमिंग करते समय इनके दर्शन करने जरूर अाते है।यहां समुद्र के नीचे बने एक खँडहर को देखकर लगता है जैसे यह द्वारिका नगरी हो सकती ह।क्योंकि द्वारिका नगरी समुद्र तट पर बसी थी और सुमद्र के अंदर विलीन हो गई थी। इस जगह पर यह शिव मूर्ति भी समुद्र के अंदर ही मिली, जो इस जगह पर उस समय की जाने वाली शिव पूजा को दर्शाता है अौर लोग इसको देखने के लिए भी अाते है।