आजमगढ़। शिक्षक की नासमझी ने गुरुवार को दो नाबालिग छात्रों को मौत के मुंह में ढकेल दिया। संयोग अच्छा था कि ट्रक की चपेट में आने के बाद भी दोनों छात्र मौत के मुंह से बच गये लेकिन एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्रो को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद तनाव को देखते हुए इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी विमल पाल 15 पुत्र वृजभान व रानी की सराय थाना क्षेत्र के रोवा गांव निवासी अजमत 14 पुत्र जावेद एक पब्लिक स्कूल में पढ़ते है। विमल के पिता बृजभान के मुताबिक विमल स्कूल बस से जाता था। गुरूवार को भी वह स्कूल बस से ही विद्यालय गया था। विद्यालय के एक शिक्षक ने विमल को फरिहां ढाबे के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर बाइक में तेल भराने भेज दिया। अजमत और विमल दोनों बाइक से तेल भराने गये और ढाबे के पास ट्रक की चपेट में आने से दोनो छात्र घायल गये। इसमें अजमत की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना से परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुचे । इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।