मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं अभिनेत्री डायना पेंटी का कहना है कि उन्हें अपने करियर में थोड़े समय के बाद वापसी करने का कोई मलाल नहीं है। अभिनेत्री को चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते देखा गया है। इससे पहले उन्हें 2012 में आई फिल्म श्कॉकटेल्य में देखा गया था और इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।
डायना ने बताया, ” मैंने कभी भी बुरे पल का एहसास नहीं किया और थोड़े समय के आराम के बाद वापसी पर मुझे कोई मलाल नहीं है, बल्कि मैं तो खुश हूं कि मैंने इतना लंबा इंतजार किया। मैं काफी खुश हूं कि मुझे ‘हैप्पी भाग जाएगी’ फिल्म मिली।” बॉलीवुड की 30 वर्षीया अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें चार साल के अंतराल के दौरान कभी भी अजीब महसूस नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने स्वयं को काफी व्यस्त रखा हुआ था।
डायना ने कहा, ”मैंने अपने कई शौक के जरिए स्वयं को व्यस्त रखा और काफी यात्रा भी की। इसके साथ ही मैं कई लोगों से मिली तथा अपनी अगली फिल्म के संबंध में कई चीजों को भी पढ़ा।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal