मुंबई। गौरी शिंदे डायरेक्टेड फिल्म ‘डियर ज़िन्दगी’ को लेकर कुछ समय पहले से ये ख़बरे आ रही थी कि फिल्म में शाहरुख़ खान का रोल बहुत बड़ा नहीं है, ये सिर्फ एक एक्सटेंडेड गेस्ट अपीयरेंस है। लेकिन किंग खान के फैन्स को निराश होने की जरुरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक डियर ज़िन्दगी में शाहरुख़ खान इंटरवल ख़त्म होने के करीब 20 मिनिट पहले इंट्री लेंगे और फिर सेकेण्ड हॉफ में पूरी फिल्म में बने रहेंगे।
बताया जा रहा है कि इस शुक्रवार को रिलीज़ हो रही डियर ज़िन्दगी दो घंटे 29 मिनिट की फिल्म है जिसमे एक घण्टे बाद इंटरवल होता है यानि पूरी फिल्म में शाहरुख़ खान सिर्फ 40 मिनिट ही नहीं दिखेंगे। यानि साफ़ है कि फिल्म में किंग खान लगभग एक लीड एक्टर की तरह हैं। ख़बर है कि आलिया भट्ट की जिंदगी से जुडी कहानियों को आगे बढ़ने के लिए किंग खान की इंट्री पहले नहीं रखी गई है , जो पूरी तरह निर्देशक गौरी शिंदे की सोच है। लेकिन कहानी के आगे बढ़ने के साथ पूरी फिल्म शाहरुख़ के कंधे पर ही होगी जब वो आलिया भट्ट के किरदार की जिंदगी में दखल देकर उन्हें जीने का असली मतलब बताएंगे।
शाहरुख़ खान ने भी हाल ही में माना है कि डियर ज़िन्दगी में जैसा रोल उन्होंने किया है वो परफार्मेंस के हिसाब से बेहद ही ख़ास है। शाहरुख़ को गौरी की इस फिल्म की कहानी इतनी छू गई थी कि उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है और साथ ही करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन भी इसमें सहयोगी है।