तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ हाथी का किरदार निभाकर मशहूर होने वाले अभिनेता कवि कुमार आज़ाद का सोमवार को निधन हो गया. सोमवार सुबह ही अचानक से हार्ट अटैक आने के बाद कवि कुमार ने दम तोड़ दिया. डॉ. हाथी के निधन की खबर सुनकर तो पूरी टीवी इंडस्ट्री ही सदमे है. इसी के साथ तारक मेहता के कलाकार तो उनके निधन की खबर पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में शो में बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने डॉ. हाथी को याद करते हुए शोक व्यक्त किया है.
मुनमुन ने अपने फेसबुक अकाउंट से डॉ. हाथी की कुछ फोटोज शेयर की हैं और इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि- ‘हम आपको बहुत याद कर रहे हैं और हमेशा ही करते रहेंगे. वो हमेशा खुश रहने वाले इंसान थे जो सुबह-सुबह लोगों का मुस्कुराकर अभिवादन करते थे. वो बहुत क्यूट तरीके से बात करते थे और सभी के शुभचिंतक थे.’
मुनमुन आगे लिखती है कि- ‘उनके जाने के बाद हमें कैसा लग रहा है ये हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते है. सेट पर भी सभी की आंखों में आंसू थे. सभी के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका था. कल ही उन्होंने साथ में शूटिंग की थी और अब वो सभी लोग सिर्फ आखिरी लम्हों को याद कर रहे हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’
सिर्फ बबिता जी ही नहीं बल्कि भिड़े का किरदार निभाने वाले अभिनेता मंदार चांदवड़कर ने कहा, ‘उन्होंने अपना सारा काम खत्म कर दुनिया को अलविदा कहा. वो कुछ भी अधूरा नहीं छोड़ते थे और सही मायने में अब वो आजाद हो गए हैं.’ आपको बता दें कवि कुमार की उम्र 3 वर्ष थी. साल 2010 में ही उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए सर्जरी करवाई थी और इसके जरिए उन्होंने 10 किलो वजन भी कम किया था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal