मुंबई । बॉलीवुड कलाकार जॉन अब्राहम और वरुण धवन की जोड़ी इन दिनों अपना तेजी से जलवा दिखा रही है। तभी तो दोनों की फिल्म ढिसूम ने तब तक 53 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली। फिल्म में जॉन और वरूण के अलावा जैकलीन फर्नाडीस और अक्षय खन्ना के रेाल महत्वपूर्ण हैं । जिसमें कि खासबात यह है कि अक्षय खन्ना फिल्म ने नकारात्मक किरदार निभाते नजर आते हैं।
अभी इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगे एक सप्ताह बीता है। इस फिल्म को रोहित धवन का निर्देशन मिला है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। बतादें कि फिल्म ढिसूम 29 जुलाई को प्रदर्शित हुयी है। ढिशूम ने पहले वीकेंड के दौरान 37.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि उसके बाद से अब तक फिल्म 53 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है ।
कहानी के स्तर पर देंगे तो ढिशूम मूवी एक भारतीय बल्लेबाज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच से पहले लापता हो जाता है, जिसके बाद हिन्दुस्तान के साथ मिलकर अरब देशों की पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर इस भारतीय बल्लेबाज को 36 घंटों में खोज निकालती है।