मुंबई। रोहित शेट्टी की गोलमाल 4 के बाद तब्बू को एक और नई फिल्म मिली है। खबरों के अनुसार, सस्पेंस थ्रिलर बनाने वाले लेखक-निर्देशक श्रीराम राघवन की नई फिल्म में तब्बू काम करने जा रही हैं।
राघवन अब तक सैफ अली के साथ एक थी हसीना, एजेंट विनोद और इसके अलावा जॉनी गद्दार जैसी क्राइम थ्रिलर फिल्में बना चुके हैं।
तब्बू पहली बार उनके निर्देशन में काम करेंगी। तब्बू से पहले चर्चा थी कि इस रोल को दीपिका पादुकोण निभाएंगी, लेकिन अब तब्बू का नाम तय हुआ है।
तब्बू ने हाल ही में हैदर, फितूर और दृश्यम फिल्मों में काम किया है। खबरों के मुताबिक, राघवन की थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना इस फिल्म के हीरो होंगे और पहली बार तब्बू तथा राघवन के साथ काम करेंगे।
ये फिल्म जुलाई में शुरू होने जा रही है और अगले साल मार्च तक रिलीज होगी। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग विदेशों में होगी और अपनी पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी राघवन क्राइम थ्रिलर को कहानी का आधार बनाएंगे।