बहराइच। नगर के काजीपुरा इलाके में गुरुवार सुबह घर से घूमने निकले एक 55 साल के व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी।नगर कोतवाली इलाके के काजीपुरा मोहल्ले में रहने वाले इरशाद चाय का होटल चलाते हैं। वह रोज सुबह घर से नमाज पढ़ने के लिए निकलते थे। उसके बाद कुछ देर टहलकर अपनी दुकान खोलते थे। आज भी वह सुबह पांच बजे टहलने के बाद अपनी दुकान खोलने जा रहे थे। तभी अज्ञात लोगो ने तलवार से उन पर हमला कर दिया। जब वह गिर पड़े तो सिर पर कई पत्थर भी मारे, उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बुजुर्ग को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों को इसकी सूचना दी गयी। आनन फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहर के बीचो-बीच हत्या की जानकारी मिलते ही प्रसाशन के भी होश उड़ गए।पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया व परिजनों से बात की। उनका कहना था कि हत्यारे को किसी ने देखा नहीं है। पुलिस जांच में जुटी हुयी है और टीम गठित कर जल्द ही इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा।