पेपर लीक को लेकर योगी सरकार के नए कानून का दिख रहा असर
उत्तर प्रदेश।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा तीसरे दिन रविवार को भी प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई। पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सीएम योगी द्वारा सदन में पारित सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2024 प्रदेश में लागू होने से नकल माफिया, सॉल्वर गैंग और पेपर लीक जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों ने इससे किनारा कर लिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि तीन दिन में 19,84,645 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 24,64,323 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। वहीं परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान 318 संदिग्धों को चिन्हित किया गया। हालांकि सभी ने पेपर दिया। बोर्ड सभी संदिग्धों की स्क्रूटनी करेगा। इसके अलावा पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तीन दिनों में 25 से अधिक एफआईआर दर्ज कीं, जबकि 36 आराेपियों को अरेस्ट किया गया।
परीक्षा के तीसरे दिन दो पालियों में 6,78,767, दूसरी पाली में 3,41,120 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। इसमें पहली पाली में 84, दूसरी पाली में 101 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये। हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया जबकि पेपर के बाद भी इन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी।