सिद्धार्थनगर। तीन दिवसीय पच्चीसवाँ जनपदीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा एंव शैक्षिक समारोह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर के परिसर में गुरुवार को सम्पन हुआ। मुख्य अतिथि डीएम नरेंद्र शंकर पांडेय ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन किया।
डीएम ने बाल क्रीड़ा को सम्बोधित करते हुऐ कहा की बड़े ही शौभाग्य की बात यह है कि पच्चीसवाँ बेसिक बाल क्रीड़ा रजत जयन्ति का वर्ष है।
आगे कहा कि आज के बालक-बालिकाएं है यह लोग जिस काबलियत से जिस लग्न से प्रतिभाग कर रहे है कही न कही निशिचत रूप से एक दिन काम आएगा और बच्चों को मजबूती मिलेगी और यह बच्चे जिला, मंडल, प्रदेश नही अन्तरषष्टीय खेल खेलेंगे।
बीएसए अरबिन्द कुमार पाठक ने बताया कि तीन दिन के कार्यक्रम में अथलिटिस, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल, बेटमिंटल, क्रिकेट, योगा एंव रात्रिकालीन में अन्त्याक्षरी, एकांकी, लोकनृत्य, लोकनृत्य, लोकगीत, समूह गान आदि खेलो का आयोजन सम्पन हुआ। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा डुमरियागंज तहसील 276 अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया, नौगढ़ तहसील को 245 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, इटवा तहसील 83 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता में मेजबान बीईओ की घोर लापरवाही
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर। पच्चीसवाँ जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को किसी तरह हुआ। प्रतिभाग में आये अन्य ब्लाको के बच्चों को खाना, पानी, आवास व शौचालय तक की व्यवस्था से काफी परेशान होना पड़ा। तीन दिनों के प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार बच्चे बेहोश हो गए जिनका इलाज करवाना पड़ा। मेजबानी कर रहे बर्डपुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्त के द्वारा व्यवस्था में इतनी लापरवाही किया गया कि किये छोटे छोटे बच्चे पानी के लिए तरसते रहे लेकिन पानी नसीब नही हुआ। लोग माइक लगाकर चिल्लाते रहे लेकिन साहब अपने बीआरसी से बाहर निकलने तक की जहमत नही उठा पाये। तीसरे दिन तो बीईओ के सामने दो एबीआरसी आपस में भीड़ गए, लेकिन साहब कुछ नही बोले। प्रतियोगिता में तीनो दिन नोक-झोक होती रही। प्रतिभाग करने आये अध्यापक, बच्चों ने बीईओ की घोर लापरवाही की बखान की चर्चा करते रहे कि हद कर दिए।
50 मीटर एंव 100 मीटर की जूनियर बालिका-बालक दौड़ में नौगढ़ तहसील की नेहा प्रथम व स्मरिश द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीएसए अरबिन्द कुमार पाठक ने आये हुये सभी अतिथियों पर आभार जताया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय गुप्ता,जिला व्यायम शिक्षिका अल्का श्रीवास्तवा, उपेन्द्र नाथ उपाध्याय, सुवास चन्द्र, अंशुमान सिंह, हेमन्त शुक्ला, श्याम बिहारी चौधरी, अरुण सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील कुमार यादव,प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, अब्दुल अजीज, अम्ब्रीश श्रीवास्तव, जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार, मधुकर मंजुल, केशव मणि मिश्र, अभय श्रीवास्तव, अलोक सिंह, सुधाकर मिश्र,अनीता पांडेय, रेनू यादव, विजय चौधरी, बीईओ मनीराम वर्मा, रीता गुप्ता, कुशुम शर्मा,रमेश कुमार, पिगल प्रसाद राणा, व्यासदेव, चन्द्रभूषण पांडेय, प्रशिस अध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, योगेन्द्र पांडेय, नेहा सिंह, रश्मि जायसवाल, फौजिया नाज, कविता, जग्गल प्रसाद, जुबेर अहमद, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, रोशनलाल, राकेश यादव, आरती सिंह, प्रियंका, नगमा बानो, वीरेंद्र गुप्ता,कलीमुल्लाह, सहसम्नवक शिवकुमार, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे