समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद रामगोपाल यादव बृहस्पतिवार को पटना पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के तलाक मामले में उनसे सवाल किया। सवाल सुनते ही सपा नेता पत्रकारों पर भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों को मूर्ख तक कह डाला। 
बृहस्पतिवार को पटना आए रामगोपाल यादव से जब पत्रकारों ने उनके समधी लालू प्रसाद यादव के आवास पर जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके पास समय नहीं है। वे नालंदा जा रहे हैं। इसके बाद जैसे ही तेज प्रताप यादव के तलाक मामले पर मध्यस्थता करने का सवाल पूछा गया तो वो सिरे से उखड़ गए और पत्रकारों को मूर्ख तक कह दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal