मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आगामी फिल्म सुई धागा- मेड इन इंडिया में अपने किरदार ममता के लिए कशीदाकारी की कला सीखी है। शरत कटारिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुष्का, अभिनेता वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नई चुनौतियों का सामना करना उन्हें पसंद है। अनुष्का ने एक बयान में कहा, मैं अपनी फिल्मों के जरिए किसी भी चुनौती, नए सफर और अनुभव के लिए हमेशा तैयार रहती हूं। मुझे मालूम था कि मुझे किरदार के हिसाब से ढलना है और सुई धागा की कला में खुद को आत्मविश्वास से पूर्ण दिखाना है।
उन्होंने कहा, मुझे पता था कि एक वास्तविक कशीदाकार दिखने के लिए मुझे काफी समय देने के साथ ही प्रयास भी करना होगा और मैं इस कौशल को सीखने के लिए वाकई बहुत उत्साहित थी। मैं तैयारी सत्रों में पूरी तरह डूब गई थी और मैंने इसका खूब आनंद उठाया। यह पहली बार है जब अनुष्का और वरुण एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म घोषणा के बाद से ही लगतार खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म की शूटिंग के समय से कई तस्वीरें वायरल होती रही हैं। जिनमें अनुष्का और वरुण का लुक भी वायरल हुआ है। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal