यह बात तो सभी जानते हैं कि अंडा हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अंडे में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व जैसे- विटामिन ई, विटामिन बी, विटामिन ए, विटामिन डी और प्रोटीन मौजूद होते हैं. जो शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ सेहत को भी बहुत सारे फायदे पहुंचाते हैं, पर क्या आपको पता है कि अंडा ब्यूटी के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. रोजाना अंडे का सेवन करने से आप खूबसूरत और गोरी त्वचा पा सकती हैं. आज हम आपको अंडे के कुछ ब्यूटी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. 
1- अगर आप अपनी त्वचा के काले रंग को गोरा बनाना चाहती हैं तो रोजाना दो अंडों का सेवन करें. ऐसा करने से आपकी त्वचा में निखार आने लगेगा.
2- पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए फेस पैक लगाने की जगह रोजाना एक अंडे का सेवन करें. अंडा खाने से चेहरे के अंदर वाली त्वचा स्वस्थ रहती है और त्वचा में जमी गंदगी भी साफ हो जाती है. जिससे पिंपल्स की समस्या ठीक हो जाती है.
3- अगर आप ऑइली स्किन की समस्या से परेशान हैं तो अपने खाने में दो अंडों को शामिल करें. अंडा तैलीय ग्रंथियों को कंट्रोल में रखता है और स्किन के बाहर ऑयल निकलने से रोकता है.
4- त्वचा में निखार लाने के लिए अंडे के सफेद भाग को अपने खाने में शामिल करें. अंडे का पीला भाग खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है.
5- अगर आप भी दूसरों की तरह चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं तो अपनी डाइट में अंडे को शामिल करें. अपने नियमित आहार में अंडा शामिल करके आप खूबसूरत और स्वस्थ त्वचा पा सकते हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal