Sunday , April 28 2024

पेट्रोलियम जेली बनाती है आपकी त्वचा और बालों को और ज्यादा खूबसूरत

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल सर्दियों के मौसम में अधिक किया जाता है. इसके इस्तेमाल से फटे होठों की समस्या दूर हो जाती है. पेट्रोलियम जेली रूखी त्वचा की समस्या को दूर करके उसे मुलायम बनाती है, पर क्या आपको पता है कि पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा और बालों को खूबसूरत बना सकती हैं. 

1- सर्दियों के मौसम में शुष्क हवा के कारण होठ फटने लगते हैं. ऐसे में होठों की त्वचा को हाइड्रेट रखने और नमी को बरकरार रखने के लिए दिन में दो बार अपने होठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं. 

2- अपने नाखूनों के आसपास की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए रोजाना पेट्रोलियम जेली लगा कर मसाज करें. ऐसा करने से आपके नाखूनों में चमक आएगी और उन्हें मजबूती भी मिलेगी. 

3- आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल मॉस्चराइज़र के रूप में भी कर सकते हैं. त्वचा पर पेट्रोलियम जेली की एक पतली परत लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से सुबह आपकी त्वचा को मुलायम हो जाएगी. 

4- अगर आपकी त्वचा पर दाग धब्बे हैं तो आपके लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे चेहरे पर लगा कर हल्के से स्क्रब करें. ऐसा करने से दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा में निखार आएगा. 

4- दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने के लिए बालों में पेट्रोलियम जेली लगाएं. अब हल्के हाथों से अपने बालों की मसाज करें. ऐसा करने से आपके दो मुंहे बालों की समस्या दूर हो जाएगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com