मुंबई । टीवी सीरियल बिदाई में रागिनी का रोल निभाने वालीं पारुल चैहान को भला कौन नहीं जानता। बीते समय के साथ अब आपको पारुल की ताजा तस्वीरें देखकर उन्हें पहचानने में शायद थोड़ी मशक्कत करनी पड़े। साल 2010 में बिदाई सीरियल बंद हो गया था। उसके बाद पारुल कई सीरियल्स में नजर आईं। इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उनकी हॉट तस्वीरें देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकतें कि क्या ये वहीं बिदाई वाली रागिनी ही हैं। रागिनी की ताजा तस्वीरें देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। वो अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में पहले से काफी ज्यादा स्टाइलिश दिखाई दे रही हैं। पारुल आखिरी बार टीवी शो मेरी आशिकी तुमसे ही में दिखाई दी थीं, जो की फरवरी में बंद हो गया था। 2009 में पहली बार पारुल अपने ग्लैमर्स लुक दिखाई दी थीं, जब उन्होंने झलक दिखला जा में हिस्सा लिया था। स्टाइलिश पारुल का न्यू लुक जिसे देखकर आंखे खुली रह जाएंगी। पारुल एक नए अंदाज में सेल्फी लेते हुए। ये तस्वीरें पारुल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal