राजधानी के चिड़ियाघर में चार साल पहले सफेद बाघ विजय के बाड़े में गिरकर 20 वर्षीय युवक मकसूद की मौत हो गई थी। इससे सबक लेते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने अगले कुछ दिनों में प्रत्येक बाघ के बाड़े में एक मानव पिंजरा लगाने की तैयारी की है, जिससे कि आगे कभी ऐसा दर्दनाक हादसा न हो सके।
सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही चिड़ियाघर में सभी बाघों के बाड़ों में मानव आकार का एक लोहे का पिंजरा लगाया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति बाघ के बाड़े में गिर भी जाता है तो वह पिंजरे में जाकर अपनी जान बचा सकता है। बाद में उसे प्रशासन द्वारा पिंजरे से निकाल लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिंजरे को बाघ के बाड़े में एक किनारे पर रखा जाएगा। व्यक्ति पिंजरे में दाखिल हो खुद को इसमें बंद कर सकता है। ऐसे में बाड़े में गिरा व्यक्ति सुरक्षित रहेगा। बाघ के अलावा इसे भालू के बाड़े में भी लगाने की योजना है।