दिल्ली में हालिया एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसमे कुछ बदमाशों ने एक युवक को उस वक़्त गोली मार दी जब वो अपनी जीम में कसरत कर रहा था. गोली लगने से वो शख्स बुरी तरह घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा वारदात को अंजाम देकर हमलावर जिम से बाहर आए और बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए.
यह घटना बाहरी दिल्ली के बाजीतपुर गांव की बताई बताई जाती है. जिम के अंदर 35 साल का शख्स मोनू कसरत कर रहा था. तभी अचानक दो लड़के जिम में दाखिल हुए. दोनों के हाथ में पिस्टल थी. दोनो सीधे मोनू की तरफ गए और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, दोनों ने मोनू पर गोलिया चलानी शुरू कर दी. और फिर वह से फरार हो गए
यहाँ पर दोनों आरोपियों ने करीब 5 राउंड गोली चलाई. जिसमें से 3 गोली मोनू को लगी. एक गोली उसके पेट में, एक पैर में और एक गोली छाती में लगी. गोली लगते ही मोनू वहीं जमीन पर गिर पड़ा. इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से बाहर आए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस को फ़ोन पर घटना की सूचना दी गई. साथ ही मोनू को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.