नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। 3 नवंबर आधी रात से बढ़ी हुई कीमतें लागू होंगी।
दिल्ली में CNG के दाम 1.85 रुपये प्रति किलोग्राम और गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 2.15 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं।
गैस उत्पादकों ने दाम में बढ़ोत्तरी कर दिया है जिस वजह से कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला लिया गया।
इंद्रप्रस्थ GAS लिमिटेड (IGL) की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली में सीएनजी की ताजा कीमत अब 37.30 रुपये प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 42.75 रुपये प्रति किलोग्राम होंगी।
यह भी कहा गया कि इंद्रप्रस्थ GAS लिमिटेड चुनिंदा आउटलेट्स पर रात 12.30 बजे से लेकर सुबह 5.30 बजे तक हर किलोग्राम पर 1.50 रुपये का डिस्काउंट देती रहेगी।