दिवाली का त्यौहार है और उसमें सभी घर की सफाई के साथ ये भी ध्यान रखते हैं कि अपने आप को भी खूबसूरत रखें. इसके लिए कई तरह के उपाय करते हैं और पार्लर जाते हैं. लेकिन आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं बल्कि घर पर आप अपने चेहरे को छमा सकती हैं. आइये जानते हैं किस तरह से. इसके लिए आपको 
बेसन – 2 चम्म्च
हल्दी – 2 चम्म्च
चन्दन पाउडर – 1 चम्म्च
मसूर दाल का पाउडर – 1 चम्म्च (optional)
दूध या गुलाबजल – 2 चम्म्च (या पेस्ट अनुसार )
आधे नींबू का रस (optional) ले लें.
इसे बनाने का तरीका : इन सभी चीजों को एक कटोरी में मिक्स कर लें साथ ही दूध रूखी स्किन के लिए, गुलाब जल ऑयली स्किन के लिए लेकर सभी का पेस्ट बना लें. पेस्ट को ज्यादा गाढ़ा ना करें.
आपकी स्किन अगर काफी ड्राई है तो आप इसमें फ्रेश मलाई भी मिला सकते हैं. पेस्ट में जरूरत के अनुसार बदलाव कर सकते हैं. गोरी त्वचा के लिए हल्दी की मात्रा ज्यादा लें, चेहरे के बाल निकालने हों तो मसूर दाल पाउडर और बेसन की मात्रा बढ़ा दें.
कैसे लगाएं : उबटन को चेहरे और गर्दन पर लगाकर सुखने दें. मास्क के पूरी तरह से सूखने पर हाथों में दूध या पानी लेकर चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब करें. उसके बाद चेहरा पानी से धो लें. इसके आप देख सकते हैं आपका चेहरा चमकने लगेगा. 
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal