मंुबई। अभिनेत्री दिशा पटानी ने कहा कि उनके ‘कुंग फू योगा’ के सह-कलाकार और चीन के सुपरस्टार जैकी चैन डांस के दिवाने हैं और उन्होंने उनसे बालीवुड फिल्म ‘बैंग-बैंग’ के एक गीत के कुछ स्टेप भी सीखें हैं। ‘कुंग फू योगा’ का निर्माण भारत और चीन दोनों ने मिलकर किया है। इसमें सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी हैं।
दिशा हालही में रिलीज हुई ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी थी। उन्होंने कहा कि चैन के साथ काम करना सही मायने में सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसा था। चैन ने उन्हें एक चीनी गीत भी सिखाया है।दिशा ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा मैंने उन्हें हिंदी सिखाई और उन्होंने मुझे एक मशहूर चीनी गीत। उन्होेंने उसे गाया भी. वह काफी अच्छे गायक भी हैं. मैंने उन्हें फिल्म ‘बैंग-बैंग’ के गीत ‘तू मेरी’ के स्टेप भी सिखाएं। क्योंकि वह एक्शन करते हैं..इसलिए उनके शरीर में लचक है और वह एक अच्छे डांसर भी हैं. मुझे लगता है कि जब वह यहां आएं तो आप उन्हें यह गीत गाने को जरुर कहें। दिशा ने 62 वर्षीय चैन के साथ काम करने के अनुभव को प्रेरणदायक बताया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal