दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी की ख़बरों के कारण चर्चाओं में बने हुए हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इन दिनों दीपवीर की शादी की तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है. 21 अक्टूबर को ही दोनों ने अपनी शादी की घोषणा की थी. आपको बता दें दीपिका और रणवीर 14-15 नवंबर को शादी करेंगे. अब तो उनकी शादी में 9 दिन बाकि है.
इन दिनों दीपिका शादी की शॉपिंग में बिजी चल रही हैं. खबरों की माने तो दीपिका ने शादी के लिए एक मंगलसूत्र खरीदा है और जब आप इसकी कीमत सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे. दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के लिए बेहद ही नायब मंगसूत्र खरीदा है. सूत्रों की माने तो दीपिका ने मंगलसूत्र की खरीदारी मुंबई के अंधेरी स्थित एक ज्वेलरी शॉप से की है. सुनने में तो ये भी आया है कि दीपिका का ये मंगलसूत्र हीरे का बना है.
इस मंगलसूत्र को और ज्यादा खास बनाने के लिए इसमें सॉलिटेयर हीरा जड़ गया है. जी हाँ… और सिर्फ मंगलसूत्र ही नहीं बल्कि दीपिका ने शादी के लिए इसी शॉप से 2 गले का हार भी खरीदा है. दीपिका के इस कीमती मंगलसूत्र की कीमत 20 लाख रूपए हैं. जी हाँ.. सुनकर उड़ गए ना आपके होश. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इटली के लेक कोमो में होगी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal