मुंबई । हाल ही में दुबई में हुए एक आयोजन में रणबीर कपूर को पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ देखा गया।
इस समारोह में तो दोनों मीडिया के कैमरों के सामने सहज नजर आए, लेकिन इसी आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों किसी बात को लेकर एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच कोई बहस हो गई, जिसमें दोनों ही असंयमित हो गए। इस वीडियो के अंत में रणबीर कपूर के आगे माहिरा खान हाथ जोड़ती दिख रही हैं और दोनों के चेहरों पर तनाव है।
शाहरुख खान की फिल्म रईस में हीरोइन रही माहिरा और रणबीर कपूर के बीच ये पहली मुलाकात थी और वीडियो को लेकर दोनों ही ओर से चुप्पी ने इस पूरे मामले को रहस्यमय बना दिया है। समारोह के बाद रणबीर मुंबई लौट आए और राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए। इस फिल्म में वे संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं।