मनोरंजन डेस्क। बॉलिवुड निर्देशक मिलन लुथरिया की अभिनेता अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म ‘बादशाहो’ का पहला पोस्टर सोमवार की दोपहर रिलीज किया गया।
फिल्म के पोस्टर को देखकर लगता है कि इस फिल्म की कहानी साल 1975 के दौरान लगी इमरजेंसी पर आधारित है। मल्टीस्टारर इस फिल्म के पहले पोस्टर में फिल्म के किसी ऐक्टर का चेहरा नहीं बल्कि एक बख़्तरबंद ट्रक को दिखाया गया है।
फिल्म के इस पहले पोस्टर में किसी भी लीड कास्ट का लुक रिवील नहीं किया गया है। पोस्टर के टैगलाइन में बताया गया है कि पोस्टर में दिखाए गए इस ट्रक में 6 लोग सवार हैं जो 600 किलोमीटर का लंबा सफर 96 घंटे में तय कर रहे हैं।
खबर है कि मिलन लुथरिया की इस फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज के बीच जुनूनी रोमांस देखने को मिलेगा। फिल्म में अजय ने इलियाना के साथ रोमांस की सारी हदें पार कर दी हैं। फिल्म में इमरान हाशमी की जोड़ी ईशा गुप्ता के साथ है। खबरों की माने तो फिल्म में इमरान हाशमीऔर ईशा गुप्ता के भी कई लिप-लॉक सीन है।