नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने चीन की ओर ईशारे करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर किसी ने यदि उंगली उठाई तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पर्रिकर भारत-चीन सीमा पर अत्याधुनिक मिसाइल ब्रह्मोस की तैनाती को लेकर जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह हमारी सुरक्षा तैयारियों के तहत किया गया काम है कोई आक्रामक गतिविधि नहीं। इसको लेकर हमारे पड़ोसियों को चिंता नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन दोनों से मधुर संबंधों की कामना करते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारी सुरक्षा तैयारियों को लेकर किसी को संदेह हो।
एफडीआई को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों का बचाव करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि संघ ओर सरकार के विचार किसी खास विषय पर अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन देश की सुरक्षा करे हम हमेशा ध्यान में रखेंगे।