उत्तर भारत समेत देश के तमाम हिस्सों में बढ़ते पारे के बीच तेज हवाओं और आंधी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. एक तरफ कुछ लोगों को आंधी के बाद गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ देश के कुछ हिस्सों में आंधी और तूफान ने कहर बरपाया है. शुक्रवार (8 जून) को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में आए तूफान में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं.
यूपी में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
8 जून को आंधी-तूफान के बाद सबसे ज्यादा मौते उत्तर प्रदेश में हुई हैं. सूबे में तेज आंधी से 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 124 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. जौनपुर और सुल्तानपुर में 5, उन्नाव में 4, चंदौली में 3 और बहराइच में 2 लोगों की तेज आंधी और तूफान में जान चली गई. इसके साथ ही, रायबरेली में 2 और वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ में भी 1-1 शख्स की मौत हुई है.
इन हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक, देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है. मुंबई, कोंकण, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लेकर बंगाल तक में आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
क्या है प्रदेश में तूफान के कहर से मौत का आंकड़ा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आए तूफान के बाद ओड़िसा में 11, यूपी में 24, मध्य प्रदेश में 4, बिहार में 9 और झारखण्ड में 8 लोगों क मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि तूफान के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार कितने लोग घायल हुए हैं.