आगरा। शुक्रवार रात में आतंकी धमकी मिलने के कुछ घंटे बाद ही शनिवार सुबह आगरा कैंट स्टेशन के पास दो धमाके होने से ताजनगरी दहल गई।
एक धमाका स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के आउटर में ट्रैक के पास हुआ, वहीं दूसरा धमाका ट्रैक के पास ही मुस्लिम बस्ती सराय ख्वाजा में कूड़े के ढेर में हुआ। धमाके इतने तेज थे कि उनकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। सूचना पर रेलवे, सिविल पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस पहुंच गई। एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
धमाके के बाद कुछ देर के लिए ट्रेनों का आवागमन भी रोक दिया गया। धमाके में कोई जनहानि नहीं हुई है। धमाके के बाद जहां इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस के आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं।
गौरतलब है कि भारत में दहशत फैलाने के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कहा है कि उसका अगला निशाना ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल है। हालांकि इस विस्फोट के पीछे किसका हाथ है इस बारे में जांच की जा रही है। पुलिस को आगरा से ही आतंकी हमले की चेतावनी वाला एक पर्चा भी मिला है। पहली तस्वीर से पता चला है कि धमाके गंधक और पोटाश से हुए हैं। मामले की जांच चल रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।