नई दिल्ली। द कपिल शर्मा के कॉमेडियन चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू चायवाला के घर आई ‘नन्ही परी’अपनी पत्नी नंदनी खन्ना के साथ चंदन प्रभाकर। द कपिल शर्मा से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है जिससे कि उनके फैंस के चेहरे पर राहत की एक किरण जरूर आएगी।
दरअसल कपिल के शो पर चंदू चायवाला के तौर पर नजर आने वाले चंदन प्रभाकर एक बच्ची के पिता बन गए हैं। चंदन ने दो साल पहले नंदनी खन्ना के साथ सात फेरे लिए थे। यह इस कपल का पहला बच्चा है।
पिता बनने पर चंदन बहुत खुश हैं और उन्होंने इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। पिछले कुछ दिनों से चंदन कपिल शर्मा शो के लिए शूटिंग भी नहीं कर रहे हैं।
चंदन एक्टर कपिल के करीबी दोस्त हैं और उन्हें उनके अमृतसरी दिनों से जानते हैं। हालांकि फ्लाइट में हुए झगड़े ने उनकी दोस्ती में दरार का काम जरूर किया है। लेकिन लगता है कि बच्ची के जन्म के बाद उनकी जिंदगी से सारी नकारात्मकता चली जाएगी।
चंदन प्रभाकर ने ट्विटर पर लिखा- कितनी प्यारी सुबह है। अगर मैं शब्द लिखूंगा तो उससे मेरी भावनाओं के चारों तरफ बाउंड्री बन जाएगी जोकि अनंत हैं। लेकिन मैं इसे पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहता हूं। और हां ये भावना है एक पिता बनने की। और अब मैं एक बच्ची का पिता हूं। भगवान का बहुत शुक्रिया।
बच्ची के जन्म के बाद चंदन ने डैडी क्लब को ज्वाइन कर लिया है। सुनील ग्रोवर एक बेटे के पिता हैं जबकि कीकू शारदा दो बेटों के पिता हैं। वहीं अली असगर की एक बेटी अदा और एक बेटा नुयान हैं।
उन्होंने लिखा, इस वक्त मैं थोड़ा खोया-खोया और नर्वस महसूस कर रहा हूं। पता नहीं भविष्य में क्या होने वाला है। लेकिन भगवान का शुक्र है कि मेरा बेटा मोहन मेरा पास सो रहा है। जब मैं उसके मासूम चेहरा देखता हूं तो खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मेरे पास मुस्कुराने की इतनी प्यारी वजह है। यह मुझे विश्वास देती है कि कल अच्छा ही होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal