नई दिल्ली: ‘द ग्रेट खली’ व भारतयी रेसलर दिलीप सिंह राणा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। खली पंजाब से आप में शामिल हुए हैं। बता दें इससे पहले मार्च माह में पंजाब आने पर पत्रकारों के एक सवाल क्या वे राजनीति में आएंगे के जवाब में उन्होंने कहा था कि वे कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे और उनका एक ही मिशन है पंजाब के युवाओं को रैसलिंग के क्षेत्र में आगे लाकर भारत का नाम विश्वभर में रोशन करना। खली ने कहा था कि उन्हें राजनीति करनी नहीं आती। उन्होंने कहा था कि उनके किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई राजनीतिक संबंध नहीं हैं। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी खली को अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। खली 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले वे पंजाब पुलिस में ऑफिसर थे।
