लखनऊ। शनिवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ घर से निकले 7वीं कक्षा के छात्र की लाश रहस्यमय हालत में रविवार की सुबह मानक नगर थाना क्षेत्र में कनौसी के नहर में उतराती मिली। सूचना पाकर पहुॅची मानक नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार हेयर कटिंग का काम करने वाले हरीश चन्द्र शर्मा अपनी पत्नी पार्वती पॉच बेटे नीरज शर्मा, रजनीकान्त शर्मा, आनन्द शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा व दीपक शर्मा के साथ लाईन खेड़ा बी ब्लाक राजाजीपुरम में रहते है। हरीश का 15 वर्ष का बेटा दीपक शर्मा कक्षा 7 का छात्र था। दीपक शनिवार की दोपहर अपने घर से दोस्त विशाल और जीत के साथ जाने की बात कह कर स्कूल से निकला था और रात भर वापस नहीं आया शाम होते ही दीपक के माता पिता और भाईयों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग तो रात में दीपक के परिजनों ने तालकटोरा थाने में दीपक के गुम होने की सूचना दे दी। रविवार की सुबह दीपक के किसी मित्र ने खबर दी की दीपक की लाश मानक नगर क्षेत्र में कनौसी पुल के पास नदी में मिली है। बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार बदहवास हालत में घटना स्थल पहुॅचा। सूचना पाकर मानक नगर पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को नहर से बाहर निकलवाया, हालाकि मृतक दीपक के पिता ने उसके किसी भी दोस्तों पर कोई आरोप नहीं लगाया है। लेकिन नहर के पास कैसे गया और किसके साथ गया। इस बात का पता अभी नहीं लग पाया है। अगर किसी दोस्त के साथ नहर में नहाने गया था, तो डूबने की जानकारी दोस्तों ने क्यों नहीं दी। पिता हरीश का कहना था कि उनके पुत्र को तैरना नहीं आता था। इससे पहले वो कभी नहर में नहाने भी नहीं गया था । एसओ मानक नगर का कहना है कि प्रथम दृष्टया दीपक की मौत हादसा प्रतीत हो रही है। फिलहाल जॉच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। वहीं मानक नगर एसो का कहना है कि दीपक मानक नगर थाना क्षेत्र में नहीं डूबा है उसका शव इस क्षेत्र में बह कर आया है। दीपक की मौत से घर में घर समेत पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल बना हुआ है।