गोरखपुर-लखनऊ रेलखंड पर रविवार को भोर में लगभग सवा तीन बजे ओड़वारा रेलवे स्टेशन के निकट किलोमीटर 556/30 के पास नीलगाय के टकरा जाने से इंजन के फीड पाइप में लीकेज हो गया। नीलगाय का आधा शरीर एसी कोच के धूरे और ब्रेक पाइप के बीच फंस गया। इस वजह से ट्रेन एक घंटे खड़ी रही। चालक ने काफी मशक्कत से धीरे-धीरे ट्रेन आगे बढ़ाई। मुंडेरवा स्टेशन पर ट्रेन को रोककर गेट संख्या 188 के पास यात्रियों और प्वाइंट मैन की मदद से नीलगाय के शव को बाहर निकाला गया उसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।
रबिवार को भोर में ग्वालियर से बरौनी की तरफ जा रही डाउन 11124 ग्वालियर मेल से नीलगाय टकरा गई। इंजन का हौजपाइप फट गया। इस दौरान पीछे से आ रही कृषक एक्सप्रेस को कुछ देर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। कृषक एक्सप्रेस के बाद आयी मालगाड़ी को भी गेट संख्या 191 मंझरिया जगदीशपुर और रेलवे स्टेशन के बीच रोकना पड़ा। इस दौरान लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड पर यातायात बाधित रहा। मुंडेरवा स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्वालियर मेल में नीलगाय के फंसने से कृषक एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी प्रभावित हुई है।