Saturday , January 4 2025

नेता जी की बात कोई नहीं काट सकता: शिवपाल

shivलखनऊ। समाजवादी पार्टी में मचे सियासी संग्राम पर वरिष्ठ नेता शिवपाल ने कहा कि पार्टी में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं है। अमर सिंह को नेता जी के कहने पर पार्टी में लिया गया है। नेता जी की बात काटने की हैसियत किसी की नहीं है। पद से कोई छोटा बड़ा नहीं हो सकता।शिवपाल गुरुवार को राजधानी में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सबको जोड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इसलिए 2017 के चुनाव में सबको एक होकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि पद हटाना और रखना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। उन्होंने किन परिस्थितियों में यह फैसला लिया है इस पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकते हैं। अब चुनाव का समय नजदीक है इसलिए एकता के साथ हमें मैदान में जाना होगा। बहुमत हासिल करना होगा। सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अध्यक्ष बनने की जानकारी मुझे नहीं थी लेकिन जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे बखूबी निभाया जायेगा क्योंकि नेता जी फैसले को कोई बदल नहीं सकता है। पार्टी में कोई दिक्कत नहीं है। हर कुर्बानी पार्टी के लिए स्वीकार है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com