मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस बनीं सनी लियोन ने कई लोगों को इन्सपायर किया है। उनको अपना रोल मॉडल मानने वाली नेपाली एक्ट्रैस अर्चना पनेरू, जो नेपाल की सनी लियोन के तौर पर मशहूर हैं।
बता दें कि 17 साल की अर्चना भासी, भीमदत्ता नेपाल की रहने वाली है। फिलहाल, वे काठमांडू में रहती हैं। अर्चना सिर्फ 9वीं तक पढ़ी हैं। जब वे लिटिल बुद्ध स्कूल में 10वीं की पढ़ाई कर रही थीं, तब उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था।
पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। अपनी हॉट तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लाइमलाइट बटोरी।
खबरों के अनुसार सितंबर 2015 में अर्चना ने सोशल मीडिया पर अपनी सेंसेशनल फोटोज शेयर करना शुरू किया था। कुछ ही दिनों में वे इंटरनेट पर फेमस हो गईं। वे सनी लियोन को अपनी रोल मॉडल मानती हैं।
आपत्तिजनक फोटोज शेयर करने के बाद उनके खिलाफ FIR दायर की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें और उनकी मां सुनीता को गिरफ्तार भी किया था।