ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 3,700 करोड रुपया के पोंजी घोटाले में कथित तौर पर संलिप्त नोएडा आधारित एक कंपनी के एक निदेशक को गिरफ्तार किया है। इस कंपनी ने सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ के एवज में लाखांे निवेशकों को रुपये देने का वादा किया था।
उप्र एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक आरएन मिश्रा ने बताया कि इस मामले के कथित सरगना सुनील मित्तल को बीती रात गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। वह एब्लेज इंफो सॉल्यूशन प्रा। लि। के निदेशकों में भी शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि घोटाले का पता चलने से पहले अभिनव ने मित्तल इलेक्क्ट्रॉनिक्स को कथित तौर पर पांच करोड रुपये हस्तांतरित किए थे। इस कंपनी के सुनील मित्तल मालिक हैं।