मुंबई। आनंद पंडित और रश्मि शर्मा ने ‘डेज ऑफ तफरी’ नामक एक फिल्म बनाई है जिसका ट्रेलर विगत दिनों मुमंई में रिलीज किया गया। यह ट्रेलर अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सनी लियोन, सोनू निगम, मधुर भंडारकर, संजय गुप्ता सहित कई सेलिब्रिटीज ने ट्रेलर की प्रशंसा की । फिल्म 23 सितम्बर को प्रदर्शित होगी।
डेज ऑफ तफरी युवा पीढ़ी के कॉलेज लाइफ की कहानी है जो की आज के नौजवानों की पीढ़ी को दर्शाती है। निर्देशक कृष्णदेव ने फिल्म को नए टैलेंट और एक फ्रेश कहानी को देखने की कोशिश की है। फिल्म डेज ऑफ तफरीे ना सिर्फ दर्शको को प्रभावित करेगीं। बल्कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी ने सोशल मीडिया पर फिल्म और ट्रेलर की प्रशंसा की जिसे में से एक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी ने ट्वीटर पर लिखा अमिताभ ने ट्वीटर पर फिल्म डेज ऑफ तफरी को ‘फन’ और ‘यूथ इन्फेस्टेड’ बताते हुए इसके मेकर्स को बधाई दी है। आनंद पंडित और रश्मि शर्मा कहते हैं ‘अमिताभ ने हमारी फिल्म की प्रशंसा की है और इससे हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। अमिताभ जैसे शख्स से पॉजीटिव फीडबैक मिलना हमारे लिए गौरव की बात है।’