अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ((Anushka Sharma-Virat Kohli) इन दिनों एक-दूसरे के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया हो या न्यूजीलैंड अनुष्का हर जगह पति विराट को कंपनी देते नजर आती हैं। हालांकि, इस वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार भी होती हैं। लेकिन उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। तभी तो भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच शुरू होने से पहले वाली शाम को भी दोनों न्यूजीलैंड की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए। दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दोनों सड़क पर अपनी एक नन्हीं फैन के साथ दिख रहे हैं।
इस फोटो की खास बात है विराट और अनुष्का का रिएक्शन, जहां विराट अपनी फैन में खोए हुए दिख रहे हैं तो अनुष्का फोटो खींचने वाले की तरफ देख रही हैं। उनका एक्सप्रैशन कमाल का है। जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। इस फोटो में अनुष्का ब्लैक कलर की लॉंन्ग चेक ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं विराट ट्रैक सूट में हैं। वायरल हुई फोटोज में विराट कोहली अपनी छोटी फैन से बात करते भी नजर आ रहे हैं। तो वहीं अनुष्का वहां खड़े विराट और बच्ची को देखती नजर आ रही हैं। फोटो से लग रहा है कि दोनों इवनिंग वॉक के लिए निकले हैं।
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अनुष्का शर्मा ने टीम को सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘क्या यादगार और बेहतरीन टूर रहा, बहुत खुशी हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया में इस एतिहासिक जीत की गवाह बनी हूं, टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई, मुझे मेरे प्यार विराट पर नाज है।’