मियामी। जानी मानी रियलिटी टी.वी. कलाकार किम कर्दशियां आये दिन अपनी बोल्ड फोटोज के कारण सुर्ख़ियों में बनी ही रहती है। आज एक बार फिर किम ने अपनी न्यूड सेल्फी शेयर की जिसके बाद वह मिडिया और अपने दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। आपको बताते चलें किम कर्दशियां ने 31 किलोग्राम का अपना वजन घटा लिया है । जिससे खुश किम ने गुरुवार को न्यूड होकर यहां के एक होटल में सेल्फी ली। इस फोटो में किम एक दम न्यूड पोज़ देते हुए दिखाई पद रहीं हैं। यह फोटो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी पोस्ट की गई है।
इस फोटो में आप देख सकते हैं की किम ने अपने मोबाइल से अपना फेस कवर कर शीशे के सामने न्यूड सेल्फी ले रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal