पंजाब के 13,276 गांवों में पंचों और सरपंचों को चुनने के लिए रविवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान सुबह शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी थी कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि पंच और सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अधिकारी ने बताया कि करीब 4,363 सरपंच और 46,754 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं.