कोझिकोड । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसी को आधार बनाकर पंचायत से लेकर संसद तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पीएम के हाथों से दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। भारत सरकार ने भी इसे विशेष तौर पर मनाने का फैसला किया है । सभी राजनीतिक दलों के लोगों को लेकर पीएम ने एक कमेटी भी बनाई है। हम इसे गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना जा रहे है।
शाह ने कहा कि आज पूरे देश में बूथ स्तर तक हमारे कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को देख रहे है और लाइव दिखा रहे है । उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी ने उस समय वैकल्पिक नीति देने की वकालत की थी जब कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले बड़ी मुश्किल से अपनी जमानत बचा पाते थे । इसी कोझीकोड में 1967 में दीन दयाल अध्यक्ष चुने गये थे और आज हम यहीं से उनके जन्मशताब्दी समारोह की शुरूआत कर रहे है। दीनदयाल जी ने ही अंत्योदय और एकात्मक मानववाद का दर्शन दिया था जिसके आधार पर हमारी तमाम सरकारे काम कर रही है ।