Friday , January 3 2025

पंजाब चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल रोज लेते थे एक घंटा क्लास

नई दिल्ली। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब की सत्‍ता पर काबिज होने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। उन्‍होंने सबसे पहले पंजाबी सीखने की ठानी। क्‍योंकि अखिलेश जानते हैं कि पंजाबियों में अपनी पैठ जमाने के लिए पंजाबी भाषा सीखना जरूरी है। पंजाब विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने प्रचार चुनाव शुरू कर दिया है।

पंजाब चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल रोज लेते थे एक घंटा क्लास

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल ने जारी किया घोषणापत्र

पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम सप्‍ताह चल रहा है। चुनाव प्रचार करते समय सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने पंजाबी सीख ली है। इसके साथ-साथ उन्‍होंने यह भी कहा कि  मैंने पंजाबी बोलना और पढ़ना-लिखना दोनों सीख लिया है।

पंजाबी सीखने के लिए इनको बनाया गुरु

दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात का खुलासा किया कि मुझे आम आदमी पार्टी के नेता एच एस फुल्का ने पंजाबी सिखाई। केजरीवाल ने कहा “फुल्का जी, मेरे गुरु हैं। केजरीवाल के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक आप नेता एच एस फुल्का ने एक महीने तक रोज एक घन्टे केजरीवाल की क्लास ली।

केजरीवाल की मां को आती है पंजाबी

केजरीवाल की माँ को भी पंजाबी आती है। उन्होंने भी केजरीवाल की मदद की। हालांकि केजरीवाल ने कहा कि सीखने के बावजूद वो धाराप्रवाह नहीं बोल पाते इसलिए पंजाब में हिंदी में ही भाषण देते हैं।

एच एस फुल्का के बारे में जानें

आप नेता एच एस फुल्का वरिष्ठ वकील हैं। लुधियाना की दाखा सीट से वो विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वो लोकसभा चुनाव में लुधियाना से आप उम्मीदवार रह चुके हैं। पँजाब में आप को बहुमत की स्थिति में संभावित मुख्यमंत्री फुल्का को भी माना जा रहा है।

 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com